शाहपुरा। शाहपुरा अमर शहीद कुँवर प्रताप सिंह बारहठ सेवा संस्थान शाहपुरा के तत्वाधान में शहीद कुँवर प्रताप सिंह बारहठ की 133 वी जयन्ती समारोह आज सुबह त्रिमूर्ति स्मारक पर सुबह विधायक डॉ. लालाराम बैरवा के माल्यर्पण कर मनाई फिर उसके बाद सभी कार्यकर्ता कोटा के लिए रवाना हुए।इस बार 24 मई शनिवार को कोटा में समारोह धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है।त्रिमूर्ति बारहठ स्मारक पर बारहठ वीरो को माल्यार्पण कर शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा, सभापति रघुनन्दन सोनी, पूर्व अध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़ की मौजूदगी में यात्रा बस कोटा के लिए रवाना किया। इस दौरान यात्रा संयोजक कन्हैया लाल धाकड़, रामस्वरूप काबरा, सुरेश चन्द्र घुसर, राजेश सोलंकी, यशपाल पाटनी,बसंत वेष्णव, कमलेश मुंडेतिया व राजेन्द्र खटीक सहित कही क्षेत्रवासी यात्रा मे शामिल हुए।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
शहीद कुँवर प्रताप सिंह बारहठ की 133वी जयंती आज त्रिमूर्ति स्मारक पर मनाकर कोटा रवाना हुए कार्यकर्ता
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

