Explore

Search

July 1, 2025 10:20 pm


प्रियल गर्ग ने एशियन बॉक्सिंग में रचा इतिहास, देश को दिलाया सिल्वर पदक

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा की बॉक्सर प्रियल गर्ग ने श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित एशियन चैंपियनशिप और अन्डर-22 यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीता। इस चैंपियनशिप में भाग लेकर प्रियल भीलवाड़ा की प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सर बन गई है। बॉक्सर प्रियल का फाईनल में कजाकिस्तान की प्रसिद्ध बॉक्सर सबिना जहक्सेल्याक से हुआ। यह चैंपियनशिप 11 मई से 23 मई तक कोलंबो के सुगाथादासा इन्डोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस चैंपियनशिप में प्रियल ने 80 वजन भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। प्रियल ने 15 वर्ष की आयु में आर.वी बॉक्सिंग अकेडमी के कोच राजेश कोली और विजय पारीक से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुरू में आयोजित जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सर्वप्रथम बॉक्सिंग खेलना प्रारंभ किया। इस चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीत कर प्रियल ने अपना बॉक्सिंग सफर आरम्भ किया। नेशनल स्तर पर ग्रामीण विद्युत कॉर्पोरेशन, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया और स्पोटर्स ऑथिरिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त मेजबानी में बैंगलोर में आयोजित नेशनल आयोजित अखिल भारतीय साउथ वेस्ट टेलेंट हंट में ओपन बॉक्सिंग में कांस्य पदक प्राप्त किया। रोहतक (हरियाणा) में आयोजित खेलो इंडिया आरईसी कंबाईंड (नोर्थ, साउथ, वेस्ट और ईस्ट) टूर्नामेंट में सिल्वर पदक प्राप्त किया। आर्मेनिया में आयोजित जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप खेलने के लिए भारतीय टीम के लिए आयोजित ट्रायल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंडिया कैंप में चयन, भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम की हेड कोच गीता चानू के नेतृत्व में कोचिंग ग्रहण की व उससे सराहना भी प्राप्त की।

सीबीएसई वेस्ट जोन (श्रीगंगानगर) और अखिल भारतीय सीबीएसई (महेंद्रगढ़, हरियाणा) में पदक प्राप्त किए। 2 बार नेशनल स्कूल चैंपियनशिप में चयन हुआ जिसमें एक बार प्रतिभागिता (महाराष्ट्र) की ओर सिल्वर पदक प्राप्त किया। तीसरी बार यूथ नेशनल चेंपियनशिप की तिथि टकराने से नेशनल स्कूल प्रतियोगिता में भाग नहीं लेकर नोयडा में आयोजित 7वीं महिला यूथ ओपन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने को वरीयता दी और कांस्य पदक प्राप्त किया व अच्छा प्रदर्शन करने पर भारत ओलिंपयन बॉक्सर विजेन्द्र से प्रशंसा प्राप्त की। इसी उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पटना (बिहार) में आयोजित खेलों इंडिया यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लिया। प्रियल कक्षा 12 विज्ञान-गणित विषय हाल ही में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है। पढ़ाई में अच्छी है। भविष्य में एनडीए और साइबर क्षेत्र आईटी जॉब के माध्यम से देश की सेवा करने की इच्छा रखती है।  आज भीलवाड़ा लौटने पर प्रियल का परिजनों ने ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया, घर में उत्सव और हर्ष का माहौल रहा और उनके माता-पिता व दादा-दादी की आंखों में गर्व व खुशी के आंसू छलक पड़े, जिससे पूरे नगर में गौरव और प्रेरणा का वातावरण बना।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर