शिवगंज। चांदाना गाँव निवासी शिरोमणि भक्त मंछाराम माली ने पाट स्थान सोनाणा खेतला जुनी धाम के परागण में महा महादेव त्रिलोक के नाथ भोले शंकर के मंदिर में महा रुद्राभिषेक संपूर्ण विधि विधान से किया गया। दिनांक 25 मई 2025 बार रविवार को सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक मां आचार्य पंडित प्रदीप कुमार दवे के हाथों से कालूराम भूरा कुमावत जो पिंडवाड़ा निवासी समस्त सोलंकी परिवार में मंशापूर्ण होने के पर मनोकामना पूर्ण होने के शुभ अवसर पर अभिषेक करवाया। 24 मई 2025 की रात्रि को एक एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। गायक भगाराम माली सुमेरपुर मंगल सिंह, बडगाम अमर सिंह बडगाम वालों ने बहुत सुंदर भजन प्रस्तुत किया। जिसमें समस्त ग्रामीणों ने वह भक्तों ने भाग लिया वह 25 मई 2025 को सुबह 5:00 बजे अभिषेक किया गया।
भजन संध्या व अभिषेक भक्त शिरोमणि मंछाराम माली, वह भगाराम, मंगल सिंह, अमर सिंह बडगाम वह ट्रस्ट कमेटी समस्त ग्रामीणों के वह भक्तों के साधनय में किया गया। अभिषेक संपूर्ण विधि विधान से शांतिपूर्वक हुआ वह अभिषेक के बाद में लापसी की प्रसादी वितरण की गई। वह समस्त भक्तों ने त्रिलोक के नाथ भोले शंकर महादेव के दर्शन करके दर्शन का लाभ लिया वह मनोकामनाएं की। वह ट्रस्ट कमेटी ने वह ग्रामीणों ने बोला गया कि ऐसे ही सनातन धर्म की जागृति होती रहे और सभी भक्तों में धर्म की आस्था बनी रहे।