Explore

Search

June 24, 2025 9:44 am


ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार के 2 टुकड़े हुए, सड़क पर बिखरे बॉडी पाट्‌र्स को बोरी में भरा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बीकानेर। ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मारी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। रोड पर उसका पेट से ऊपर का हिस्सा अलग और नीचे का हिस्सा अलग जाकर गिरा। सड़क खून से लाल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस भी सकते में आ गई। शव को समेटकर बोरियों में भरकर ले जाया गया। घटना बीकानेर के कोलायत में सोमवार रात 11 बजे कोलायत से 2 किलोमीटर दूर कोलायत-झझू ग्रामीण सड़क पर हुई। जानकारी के अनुसार- पुलिस ने शव को कोलायत के सरकारी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार- चक विजयसिंहपुरा गांव (बीकानेर) निवासी संपत नायक (30) पुत्र भंवरलाल सोमवार रात झझू गांव से बाइक से कोलायत जा रहा था। संपत मजदूरी और ड्राइवरी का काम करता था। इस दौरान रात 11 बजे सामने से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। संपत को इतनी तेज टक्कर लगी कि उसके दो टुकड़े हो गए। ऊपर का हिस्सा 10 फीट दूर जाकर गिरा। ट्रेलर का ड्राइवर गाड़ी भगा ले गया। कुछ दूर जाकर वह ट्रेलर छोड़ भाग गया। संपत की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने एक्सीडेंट देख कोलायत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठवाकर कोलायत अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। ट्रेलर को पुलिस ने जब्त कर लिया। संपत के परिजन को पुलिस ने सूचना दी। मौके पर पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल लखपत ने बताया कि शव की हालत बहुत बुरी थी। सड़क पर खून फैला था। दोनों हिस्से अलग होकर दूर गिरे। शव ले जाने के लिए बोरी मंगवाई गई। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर