झालावाड़। जिले के पिड़ावा में पुलिस ने जमीन विवाद में धमकी देने और मारपीट करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ऋचा तोमर के अनुसार, खारपा कलां निवासी युवराज पाटीदार ने 24 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवराज ने बताया कि उसने एक जमीन खरीदी थी। शिव सिंह ने उससे जमीन वापस करने को कहा। इसके बाद अवधेश ने फोन और वाट्सएप कॉल के जरिए समझौता करने के लिए धमकाया। समझौता न करने पर 5 लाख रुपए की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित जब गांव के बस स्टैंड पर था, तब मुंह बांधकर चार व्यक्ति बाइक पर आए। उनके हाथों में लकड़ियां थीं। उन्होंने कहा कि शिव सिंह ने उन्हें खत्म करने के लिए भेजा है। आरोपियों ने युवराज की लकड़ियों से पिटाई की और फरार हो गए। पिड़ावा थानाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 26 मई की शाम को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में सुनेल के दुबलिया निवासी अवधेश (24), मिश्रोली के राजगढ़ निवासी प्रकाश (24) और भरतलाल (26) शामिल हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
20 रुपए के लिए फोड़ा युवक का सिर, दुकान वाले से उधार में मांगी नमकीन
June 24, 2025
3:24 pm
लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, जमीन बेचने का झांसा देकर बुलाया
June 24, 2025
3:22 pm
महिला ने फंदे से लटककर किया सुसाइड, पति के साथ हुआ था गृह क्लेश
June 24, 2025
3:20 pm
ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी का एक आरोपी डिटेन, दो आरोपियों की तलाश
June 24, 2025
3:18 pm

5 लाख की रंगदारी मांगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, जान से मारने की दी धमकी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान