भरतपुर। जिले के हलैना थाना इलाके की नया गांव माफी की महिलाएं मंगलवार को सरपंच की शिकायत करने के लिए कलेक्टर अमित यादव के पास पहुंची। महिलाओं का कहना है कि गांव की सरपंच उन्हें सरकारी योजनाओं में रोजगार नहीं दे रही और, जिन लोगों को रोजगार देती है उनसे अपने घरों का काम करवाती है। गांव की महिला सुषमा ने बताया कि, हमारे गांव की सरपंच मिथलेश है। वह ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं में रोजगार देने में भेदभाव करती है। सरपंच सिर्फ अपने लोगों को रोजगार देती है। बाकी गांव की महिलाएं जब रोजगार के लिए जब सरपंच के पास जाती हैं तो, वह उन्हें रोजगार नहीं देती। इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन, अधिकारी हमारी बात नहीं सुनते। हम सभी गरीब तबके से आती हैं। इसलिए हमें अपना परिवार चलाने के लिए रोजगार की सख्त जरूरत है। महिलाओं ने बताया सरपंच जिन लोगों को रोजगार देती है वह उन लोगों से अपना निजी काम करवाती है। कई ऐसे लोग हैं जिनका नाम मिस्ट्रोल में है और वह सरपंच के यहां पशुओं का रखरखाव करते हैं। साथ ही सरपंच के घर में काम करते हैं। सरपंच सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग कर रही है। महिलाओं की बात सुनने के बाद कलेक्टर अमित यादव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm
सरपंच की शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं; बोलीं- सिर्फ अपने लोगों को देती है रोजगार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान