लालसोट। दौसा के लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने थाना प्रभारी के सामने एक हेड कॉन्स्टेबल को थाने में ही जमकर फटकार लगाई। विधायक ने एसपी से फोन पर बात कर हेड कॉन्स्टेबल पर एक्शन लेने की मांग भी की। इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। लालसोट कस्बे के रामगढ़ पचवारा थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी द्वारा एक भाजपा कार्यकर्ता के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। कार्यकर्ता की शिकायत पर विधायक रामविलास मीणा रामगढ़ पचवारा थाने पहुंचे और थाना प्रभारी रामशरण गुर्जर के सामने हेड कॉन्स्टेबल चंदन सिंह को जमकर फटकार लगाई है। साथ ही एसपी सागर राणा से फोन पर बात कर हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड या लाइन हाजिर करने की मांग की। मामला मंगलवार शाम का है।
जानकारी के अनुसार हमीरपुर गांव निवासी अर्जुन मीणा की बोलेरो कार से करीब 3 माह पहले एक एक्सीडेंट हो गया था। ऐसे में उसकी बोलेरो थाने में जब्त थी। कोर्ट के ऑर्डर के बाद कार्यकर्ता अपनी बोलेरो को थाने से छुड़वाने के लिए गया, तो थाने में मौजूद हेड कॉन्स्टेबल चंदन सिंह ने भाजपा कार्यकर्ता के साथ अभद्रता की। वहीं भाजपा कार्यकर्ता अर्जुन मीणा ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक रामविलास मीणा से की। इसके बाद विधायक रामविलास मीणा जयपुर से लालसोट के रामगढ़ पचवारा थाने पहुंचे और थाने में ही थाना प्रभारी के सामने हेड कॉन्स्टेबल चंदन सिंह को जमकर फटकार लगाई। साथ ही विधायक मीणा ने एसपी सागर राणा को फोन कर हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड या लाइन हाजिर करने के लिए कहा। रामगढ़ पचवारा थाना प्रभारी रामशरण गुर्जर ने बताया कि एक्सीडेंट के मामले में पुलिस ने निष्पक्ष जांच की है और अर्जुन मीणा के साथ किसी भी पुलिसकर्मी ने अभद्रता नहीं की है। मामले में एसपी सागर राणा ने जांच के आदेश दिए हैं। इधर एसपी सागर राणा ने हेड कॉन्स्टेबल चंदन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।