डूंगरपुर। जिले के वरदा थाना क्षेत्र के वलोता फला लिमड़ी गांव में झाड़ियों में छिपकर बैठे लेपर्ड ने चार युवकों पर हमला कर घायल कर दिया। युवकों के चिल्लाने पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचने पर लेपर्ड मौके से भाग गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वलोता फला लिमडी गांव निवासी मुकेश पुत्र मोगजी रोत, हाजा पुत्र कन्हाईलाल, लक्ष्मण पुत्र जीवा और शंकर पुत्र लक्ष्मण लाल चारों युवक लक्ष्मण की बहन रानी पुत्री जीवा रोत की सगाई में गए थे। चारों युवक रीना के ससुराल से पैदल घर लौट रहे थे। रास्ते में वलोता डेम के पास झाड़ियों में छिपकर बैठे लेपर्ड ने मुकेश पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए अन्य युवकों पर भी लेपर्ड ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। युवकों के चिल्लाने का शोर सुनकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिसके बाद लेपर्ड भाग गया। सूचना मिलने पर वरदा पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेपर्ड के हमले में घायल चारों युवकों को 108 एम्बुलेंस की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज जारी है। वहीं लेपर्ड के मूवमेंट को लेकर वन विभाग को सूचना दी गई है। जिस पर वन विभाग लेपर्ड मूवमेंट को ट्रैक कर रेस्क्यू करने में जुटा है।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

चार युवकों पर लेपर्ड ने किया हमला, जिला अस्पताल में कराया भर्ती


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान