भीलवाड़ा। जिले में लूट, फिरौती ओर अपहरण की वारदातों के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इसी के तहत करेड़ा थाना पुलिस ने अपहरण एवं फिरौती के एक मामले में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। करेड़ा थानाधिकारी पूरणमल मीणा ने बताया कि 13 मार्च को सुनील नाथ योगी पिता सोहन नाथ योगी निवासी रेण ने करेड़ा थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी।जिसमें बताया कि 22 फरवरी को वो दिल्ली से भीलवाड़ा आ रहा था। इस दौरान उसका दोस्त ईश्वर नाथ पिता लादू नाथ योगी ओर उसके कुछ साथियों ने मिलकर उसका किडनेप किया।
जंगल में ले जाकर मारपीट की ओर उससे रंगदारी वसूल की।पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की ओर एक टीम का गठन किया। इस टीम के द्वारा परंपरागत तकनीकी आधार पर लगातार संपर्क में रहकर सूचनाओं प्राप्त किया एवं संदिग्ध अपराधियों पर निगरानी रखते हुए उनके मोबाइल नंबर की लोकेशन के द्वारा इन्वेस्टिगेशन किया गया। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के सहयोगियों पर निगरानी रखकर इस मामले में फरार चल इनामी अपराधी बन्ना नाथ पिता सोहन नाथ निवासी खाखरिया का खेड़ा को गिरफ्तार किया। इस पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया है। आरोपी को पकड़ने के लिए गठित टीम में थाना प्रभारी पूरणमल मीणा,एएसआई साइबर सेल आशीष मिश्रा, कांस्टेबल प्रदीप ,कृष्ण कुमार, संजय जोगराम पूखा पूरी, पिंटू शामिल रहे।