अलवर। शहर के स्कीम एक से नकदी व चेन लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने बापर्दा अरेस्ट किया। जिन्होंने खर्चे के रुपए नहीं होने पर लूट को अंजाम दिया है। कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि स्कीम एक स्थित कबूतर पार्क के पास दो व्यक्ति खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे तभी बाइक पर चार युवकों ने आकर दोनों व्यक्तियों से पैसे मांगे लेकिन पैसे नहीं देने पर चारों युवकों ने उनसे मोबाइल व ग्यारह सौ रुपए छीन लिए। एक व्यक्ति के गले में आर्टिफिशियल चैन पहनी हुई थी उसको भी छीनकर फरार हो गए। उसके बाद परिवादी ने थाने पर मामला दर्ज कराया। जिस पर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए निशांत निवासी अस्सी क्वाटर्स, मुकुल निवासी खदाना मोहल्ला, विशाल निवासी तीजकी रोड और साहिल निवासी खदाना मोहल्ले को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके पास खर्चे के पैसे नहीं थे। इसलिए चारों दो बाइक पर आए और लूटपाट कर फरार हो गए। पुलिस ने इन चारों युवकों को न्यायालय में पेश किया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

खर्चे के रुपए नहीं थे तो लूट कर दी, पैसे व चेन लूटने वाले 4 जनों को बापर्दा गिरफ्त में लिया
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
