Explore

Search

June 24, 2025 9:00 am


सड़क हादसा, वकील की मौत; खड़े ट्रैक्टर से टकराई कार, सब इंस्पेक्टर घायल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जिले में देर रात हुए एक सड़क हादसे में 28 साल के एडवोकेट की मौत हो गई। वहीं सब इंस्पेक्टर भोमाराम गंभीर घायल हो गए। हादसा गुरुवार रात 11 बजे सदर थाने के बासनपीर गांव में नेशनल हाईवे 11 पर हुआ। एडवोकेट गेनाराम का शव जैसलमेर के सरकारी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। वहीं भोमाराम की हालत गंभीर है, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। जैसलमेर सदर थाने के ASI मुकेश बीरा ने बताया- वकील गेनाराम व SI भोमाराम जैसलमेर से रामदेवरा किसी शादी को अटेंड करने जा रहे थे। गुरुवार देर रात एक ट्रैक्टर पानी की टंकी के साथ बासनपीर गांव के पास से पानी भरने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 11 से होते हुए बासनपीर की तरफ जा रहा था। इस दौरान गांव के पास ट्रैक्टर में लगी पानी की टंकी का टायर पंक्चर हो गया। इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर द्वारा ट्रैक्टर को सड़क पर ही खड़ा कर पंक्चर सही किया जा रहा था।

बताया जा रहा है कि पानी की टंकी के पीछे रिफ्लेक्टर लगा हुआ नहीं होने के कारण पीछे से आ रही कार पाने की भरी हुई टंकी में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि टंकी व कार पूरी बिखर गई। हादसे में कार में सवार एडवोकेट गेनाराम (28) पुत्र सत्यनारायण निवासी भैंसड़ा और जोधपुर कमिश्नरेट में कार्यरत सब इंस्पेक्टर भोमाराम पुत्र भाखरराम निवासी रामदेवरा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को ग्रामीणों द्वारा जैसलमेर स्थित जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान एडवोकेट गेनाराम ने दम तोड़ दिया। वही गंभीर रूप से घायल सब इंस्पेक्टर भोमाराम को जोधपुर रेफर किया गया। सूचना मिलने पर सदर थाने से सहायक उपनिरीक्षक मुकेश बीरा पुलिस टीम के साथ हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में पानी की टंकी व कार पूरी तरह बिखर गई। इस मामले में वकील गेनाराम के भाई समुन्दर ने ट्रेक्टर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर