प्रतापगढ़। पीपलखूंट के मुख्य बाजार में स्थित मेवाड़ दूध डेयरी से शुक्रवार तड़के चोरी की वारदात हुई। नेशनल हाईवे-56 पर स्थित डेयरी से एक अज्ञात चोर ने सुबह 4:48 बजे दो भरे हुए अमूल दूध के कैरेट और दो खाली कैरेट चुरा लिए। प्रत्येक कैरेट में 24 लीटर दूध था। चोरी की पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रोजाना की तरह शुक्रवार को भी दूध की सप्लाई सुबह जल्दी दुकान पर पहुंच गई थी। सप्लायर कैरेट को दुकान के सामने रखकर चला गया था। डेयरी मालिक जब सुबह 5:30 बजे दुकान पहुंचे, तो कैरेट गायब मिले। यह पहली घटना नहीं है। 24 मई की रात को भी इसी डेयरी से बाइक सवार दो चोरों ने दो खाली कैरेट चुराए थे। व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में दिन और रात की पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली। थाना प्रभारी के अनुसार, फुटेज से आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे अन्य कैमरों की भी जांच कर रही है। स्थानीय व्यापार मंडल ने प्रशासन से बाजार क्षेत्र में नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाने और ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am
In-Depth Guide to Common Trading Terminology
August 1, 2025
2:24 am
पीपलखूंट में डेयरी से दूध की चोरी, दो भरे और दो खाली कैरेट ले गए चोर


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान