सिरोही। सुनारवाडा से लगते हरण लाइन में स्थित बहुमंजिला रहवासी मकान से गली में गिरते मलबे से मकान के आगे होकर गुजरने वाले लोगों के लिए जानमाल का खतरा बना हुआ। मकान के उपरी भाग से गिरे मलबे की चपेट में यातायात सलाहकार मनोज जैन की खड़ी कार आने से ड्राइवर साइड की फाटक के कांच क्षतिग्रस्त होने के साथ गाड़ी पर मलबा गिरने से नुकसान हुआ है। मकान से गिरते मलबे के कारण जानमाल के नुकसान का खतरा बना हुआ है। नगर परिषद प्रशासन मकान से गिरते मलबे वाले मकान में मालिक को पाबंद कर गिरते मलबे के रोकथाम के लिए सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए लिखित आदेश जारी करें ताकि कोई अप्रिय को रोका जा सके।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

मकान का मलबा गली में गिरता चपेट में आई गाड़ी जानमाल के नुकसान का खतरा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

