चूरू। जिले के रतनगढ़ में स्थित शिव मुक्ति धाम श्मशान घाट में शुक्रवार को दो बार आग लगने की घटना सामने आई। भरतीयों की ढाणी स्थित इस श्मशान घाट में शुक्रवार दिन में एक अंतिम संस्कार हुआ था। शाम को तेज अंधड़ चलने से मुक्तिधाम में रखी सूखी लकड़ियों में चिंगारी से आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत नगरपालिका की दमकल को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। रात को एक बार फिर लकड़ियां सुलग उठीं। आग की लपटें देखकर लोगों ने पार्षद राजेश गहलोत और पूर्व पार्षद अनिल सियोता को सूचित किया। दोनों ने मौके पर पहुंचकर दमकल को बुलाया। दमकलकर्मियों ने पानी की मदद से आग को फिर से काबू में किया। दमकलकर्मी संजय बारी के अनुसार श्मशान में रखी लकड़ियां सूखी और खोखली थीं, जिस कारण उन्होंने दोबारा आग पकड़ ली। हालांकि इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। दोनों मौकों पर घटना के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

लेटेस्ट न्यूज़
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am
In-Depth Guide to Common Trading Terminology
August 1, 2025
2:24 am
ग्राम थड़ौदा में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई का हुआ आयोजन
July 31, 2025
11:19 am

रतनगढ़ के श्मशान घाट में लगी आग, शाम को अंधड़ से चिंगारी उड़ी; दमकल ने पाया काबू


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान