प्रतापगढ़। जिले में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मधुरा तालाब निवासी रामलाल मीणा का शव शनिवार सुबह उसके खेत में नीम के पेड़ पर लटका हुआ मिला। रामलाल शुक्रवार शाम को खाना खाकर कृषि कार्य के लिए खेत पर गया था। शनिवार सुबह जब परिजन खेत पहुंचे, तो उन्होंने रामलाल को पेड़ पर लटका हुआ पाया। मृतक के भाई अशोक मीणा ने धमोतर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। धमोतर थाने के जांच अधिकारी गोपीचंद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कानूनी कार्रवाई के बाद शव को नीचे उतारा गया। शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। रामलाल पांच लड़कियां और एक लड़का हैं। वो परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत; कृषि कार्य के लिए खेत पर गया था
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
