भरतपुर। डीग जिले की कामां थाना पुलिस ने साइबर ठगी करते 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से 2 युवक नाबालिग थे। तलाशी के दौरान आरोपियों से 13 मोबाइल और 8 फर्जी सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। आरोपी नहर के पास बैठकर ठगी कर रहे थे। कामां थाना अधिकारी अनिल गौतम ने बताया कि 1 जून को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि भुडाका गांव में नहर के पास कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं। सूचना पर तुरंत थाने की टीम, जिला स्पेशल टीम, रेंज स्पेशल टीम मौके पर पहुंची। जहां घेराबंदी करते हुए 7 साइबर ठगों को पकड़ा गया। पूछताछ में पता लगा 2 युवक नाबालिग हैं। सभी साइबर ठगों की तलाशी ली गई तो, उनके पास से 13 मोबाइल, 8 फर्जी कार्ड मिले जिन्हें जब्त कर लिया गया। पांचों आरोपियों ने अपने नाम अस्लीम निवासी लुहेसर, नियाज निवासी जुरहरा, मुस्तफा निवासी लालपुर, आदिल, बरकत निवासी अनाज मंडी होना बताया। आरोपियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन और सेक्सटॉर्शन के जरिए ठगी करते थे।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन – सेक्सटॉर्शन से की ठगी, डीग में 7 ठगों को पकड़ा, 2 नाबालिग निकले
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

