पाली। जिले में मंगलवार की सुबह नाली में कचरा डालने की बात को लेकर चाय के केबिन संचालक और पड़ोसी महिला का विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। एक-दूजे पर उन्होंने डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में महिला, उसका बेटा और चायवाला चोटिल हो गए। तीनों को परिजन उपचार के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लाए। जहां उनका उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार पाली शहर के केशव नगर सेंचुरी गार्डन वाली रोड पर 50 वर्षीय किशनसिंह पुत्र मोतीसिंह का पड़ोस में स्टेशनरी की शॉप चलाने वाली महिला फूलीदेवी पत्नी रामलाल कुमावत से चाय के कप आदि नाली में डालने को लेकर विवाद हो चुका है। इसको लेकर महिला ने नगर निगम में भी शिकायत दर्ज करवाई थी। मंगलवार सुबह केबिन का कचरा नाली में डालने की बात को लेकर दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया जो मारपीट तक पहुंच गया। जिसमें चाय का केबिन संचालक 50 वर्षीय किशनसिंह पुत्र मोती सिंह, 45 वर्षीय फूलीदेवी पत्नी रामलाल कुमावत और उसका 20 साल का बेटा दिलीपकुमार चोटिल हो गया। तीनों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूजे पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट न्यूज़
20 रुपए के लिए फोड़ा युवक का सिर, दुकान वाले से उधार में मांगी नमकीन
June 24, 2025
3:24 pm
लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, जमीन बेचने का झांसा देकर बुलाया
June 24, 2025
3:22 pm
महिला ने फंदे से लटककर किया सुसाइड, पति के साथ हुआ था गृह क्लेश
June 24, 2025
3:20 pm
ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी का एक आरोपी डिटेन, दो आरोपियों की तलाश
June 24, 2025
3:18 pm
नाली में कचरा डालने की बात पर झगड़ा, 3 लोग हुए चोटिल


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान