धौलपुर। जिले के मनियां थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया। टीम ने बिना लाइसेंस चल रही कई आरा मशीनों को जब्त किया। साथ ही अवैध रूप से काटी गई लकड़ियां भी जब्त की गईं। मनियां थाना प्रभारी रामनरेश मीणा के नेतृत्व में डीएसटी टीम प्रभारी प्रेम सिंह और वन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। वन विभाग के रेंजर अरुण कुमार सोनी ने बताया कि पेड़ों के अवैध कटान की सूचना मिलने पर यह छापेमारी की गई। जांच में पाया गया कि इन आरा मशीनों का संचालन बिना किसी वैध लाइसेंस के किया जा रहा था। इन मशीनों पर अवैध रूप से काटे गए पेड़ों की लकड़ियां भी मिलीं। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में पाई जाने वाली सभी अवैध आरा मशीनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी कारोबार में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

मनियां में अवैध आरा मशीनों पर छापा; पुलिस और वन विभाग ने कई मशीनें की जब्त
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

