सवाई माधोपुर। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने मोबाइल शॉप में डेढ़ साल पहले चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी ललित सैन (22) पुत्र गिर्राज सैन निवासी राधा कृष्ण मंदिर के पास गोथरा थाना दबलाना जिला बूंदी हाल किरायेदार एनडब्लूआर गैटोर रोड पंचमुखी बालाजी के सामने जगतपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है। शहर पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शादाब (28) पुत्र महबूब अली निवासी आरके मोबाइल सदर बाजार शहर सवाई माधोपुर ने 19 दिसंबर 2023 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें दुकान मालिक शादाब ने बताया कि बीती रात 1 बजे चोर छत से सीढ़ी का गेट खोलकर दुकान के अंदर घुस आए। दुकान से 1 लाख रुपए कैश और करीब 20 महंगे मोबाइल भी ले गए, जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपए है। शादाब के अनुसार चोरी से अनुमानित करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मामला दर्ज होने के बाद कोतवाली थानाधिकारी हरलाल सिंह मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने साइबर टीम, तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को जयपुर से डिटेल किया। जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी से चुराए हुए 2 मोबाइल भी जब्त किए हैं। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़
Actions pharmaceutiques internationales
September 16, 2025
5:28 pm
Trading de binarias en Forex: una guía completa: Forex y opciones binarias
September 16, 2025
5:28 pm
From S&P 500 to Global Markets
September 16, 2025
2:52 am
A Beginner’s Guide to Global Investing
September 16, 2025
2:38 am
मोबाइल शॉप में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान