बाड़मेर। जिले की चौहटन पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 5.64 ग्राम स्मैक बरामद की है। साथ ही परिवहन में उपयोग में ली गई बाइक को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। चौहटन थानाधिकारी राजुराम ने बताया- एसपी नरेंद्र सिंह मीना के निर्देश में नशा कारोबार के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी जीवनलाल खत्री के सुपरविजन में चौहटन टीम ने कार्रवाई की है। टीम को सूचना मिलने पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर रास्ता बदलकर तेज गति से भागने लगा। इस पर टीम ने उसका पीछा किया। पुलिस ने बाइक युवक को डिटेन किया। युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 5.64 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने स्मैक परिवहन में ली गई बाइक को भी जब्त कर लिया। युवक प्रवीण पुत्र आनंद कुमार निवासी केरनाडा को गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm

पुलिस को बाइक मोड़कर भागा तस्कर, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा; 5.64 ग्राम स्मैक बरामद


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान