बीकानेर। नापासर क्षेत्र में स्थित रेलवे फाटक पर एक पराली से भरे ओवरलोड ट्रेलर ने रेलवे क्रासिंग के गेट को तोड़ दिया। इतना ही नहीं ये गेट गिरकर सड़क पर आ गया, गनीमत रही कि इस वक्त मौके पर कोई नहीं था। रेलवे क्रासिंग खुला था और वाहनों की आवाजाही चल रही थी, इसके बाद भी कोई गेट की चपेट में नहीं आया। ट्रेलर अत्यधिक भार होने के कारण रेलवे फाटक से गुजर रहा था। इस दौरान सामने बस आ गई,बस को बचाने के चक्कर में रेलवे क्रासिंग के गेट को टक्कर मार दी,ट्रेलर पराली से भरा हुआ था। गेट पराली में फंसकर टूट गया और नीचे गिर गया। इस वक्त कुछ वाहन भी यहां से गुजर रहे थे लेकिन सभी बाल बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस आर पी एफ विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रेलर को रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया,समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी प्रकार की एफआईआर या लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। बाद में आरपीएफ ने इस मामले में छानबीन शुरू की है। ट्रेलर चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने और रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया जा रहा है। आला अधिकारियों को भी इस बारे में रिपोर्ट दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़
20 रुपए के लिए फोड़ा युवक का सिर, दुकान वाले से उधार में मांगी नमकीन
June 24, 2025
3:24 pm
लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, जमीन बेचने का झांसा देकर बुलाया
June 24, 2025
3:22 pm
महिला ने फंदे से लटककर किया सुसाइड, पति के साथ हुआ था गृह क्लेश
June 24, 2025
3:20 pm
ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी का एक आरोपी डिटेन, दो आरोपियों की तलाश
June 24, 2025
3:18 pm

ओवरलोड ट्रेलर ने रेलवे क्रासिंग के गेट को तोड़ा, बस को बचाने के चक्कर में टक्कर


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान