Explore

Search

June 24, 2025 10:34 am


एटीएम कार्ड बदल कर रकम उड़ाने वाली गैंग का खुलासा, कार व 284 एटीएम कार्ड जब्त

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। जिले की क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर खातों से राशि निकालने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के ये शातिर बदमाश महंगी कार से वारदात के लिए प्रदेश के अलग—अलग शहरों में जाते थे। जयपुर जिले के गोविंदगढ़ और चौमूं निवासी 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करके इनके पास से अलग—अलग बैंकों के 284 एटीएम कार्ड और 1 कार भी जब्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई हाल ही में थाने के पास ही एक बुजुर्ग का कार्ड बदल कर राशि निकाले के मामले में इनकी तलाश की थी। क्रिश्चियनगंज थाना एसएचओ अरविंद चारण ने बताया कि केरियों की ढाणी माकड़वाली निवासी भंवर लाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 मई की शाम करीब 7 बजे स्टीफन चौराहे के पास बीओबी के एटीएम बूथ पर रुपए निकाले गया था। वहां रुपए नहीं निकले तब 2 युवकों ने मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया और बाद में कुल 75 हजार रुपए निकाल लिए गए।

पुलिस ने इन आरोपियों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरे खंगाले। संदिग्ध बदमाशों के फुटेज हासिल किए। मुखबिर की सूचना के आधार पर ऐसी घटनाएं करने वाले बदमाशों की सूची तैयार की गई। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर ही इन बदमाशों का सुराग लगा। इनका लगातार पीछा किया गया और इनमें से एक को चौमूं से और दूसरे को श्रीमाधोपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हस्तेड़ा थाना गोविंदगढ़ निवासी कपिल कुमावत उर्फ सोनू और चौमूं निवासी मनोज धानका शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में इन आरोपियों ने अजमेर के अलावा ब्यावर, भीनमाल, जालोर, उदयपुर, नीमराना-अलवर, उदयपुरवाटी-झुंझुनूं में एटीएम बदल कर धोखाधड़ी की है। आरोपियों से और भी घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है। एसएचओ अरविंद चारण के मुताबिक यह बदमाश किराए पर टैक्सी कार बुक करके अलग-अलग शहरों में लगातार घुमाते रहते हैं। शहरों में एटीएम बूथों पर जाकर भोले भाले लोगों को शिकार बनाते हैं। बूथ के अंदर जाकर यह ग्राहक का पासवर्ड देख लेते और रुपए नहीं निकलने पर मदद के बहाने कार्ड बदल लेते। मौके पर एक बार तो राशि निकाल कर दे देते हैं लेकिन कार्ड बदलकर बाद में बड़ी रकम निकाल लेते हैं। इस रकम का उपयोग मौज मस्ती और महंगे शौक पूरे करने में खर्च कर देते हैं। वारदातों से प्राप्त पैसों से मौज मस्ती व अपने महंगे शौक पूरे करने में खर्च करते है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर