झालावाड़। पुलिस ने सुरेंद्र मेवाड़ा हत्याकांड में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 2 जून को मंडावर निवासी सुरेंद्र मेवाड़ा मंदिर दर्शन के लिए गए थे। वहां कुछ लोगों ने हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें रामनगर, रीछवा थाना बकानी निवासी पवन कुमार उर्फ चिन्टू (22), दिन्याखेड़ी थाना रटलाई निवासी चौथमल (21) शामिल हैं। अब दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई। मामले की जांच जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

सुरेंद्र मेवाड़ा हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश को लेकर किया था हमला
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

