हनुमानगढ़। नोहर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक तस्कर के कब्जे से दस ग्राम हेरोइन बरामद की। मौके से तस्कर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण की तफ्तीश फेफाना थाना पुलिस के सुपुर्द की गई है। पुलिस के अनुसार नोहर थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई रमेश पन्नू के नेतृत्व में गठित टीम शाम को गश्त कर रही थी। पुलिस टीम नोहर कस्बे में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर गश्त करता हुआ वीआईपी कॉलोनी, वार्ड 28, कस्बा नोहर में पहुंची तो एक युवक पुलिस वाहन व पुलिस पार्टी को देख कर गली में इधर-उधर छुपने का प्रयास करने लगा। युवक के पास कोई संदिग्ध वस्तु होने की सम्भावना होने पर पुलिस टीम ने युवक को काबू कर नाम-पता पूछा तो उसकी पहचान राजेन्द्र (28) पुत्र सत्यनारायण निवासी वीआईपी कॉलोनी, वार्ड 28, नोहर के रूप में हुई। पुलिस पार्टी को देखकर छुपने का कारण पूछा तो युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। तलाशी के दौरान युवक के पहनी कैपरी की जेब में काले रंग की पॉलीथिन थैली मिली। थैली को जेब से बाहर निकालकर चैक किया तो उसमें 10 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) भरी हुई थी। मादक पदार्थ हेरोइन अपने कब्जे में रखने संबंधी लाइसेंस नहीं होने पर पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से राजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। राजेन्द्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान फेफाना पुलिस थाना प्रभारी एसआई नरेन्द्र कुमार के सुपुर्द किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई रमेश पन्नू, हैड कॉन्स्टेबल मुख्तयार सिंह, कॉन्स्टेबल रणधीर, जगदीश व कुलदीप शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

नोहर में 10 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार; पुलिस को देखकर छुपने का प्रयास करने पर दबोचा, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
