बूंदी। जिले में अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए चल रही कार्रवाई में तालेड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लक्ष्मीपुरा निवासी ओमप्रकाश उर्फ पप्पू को अवैध बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। तालेड़ा थानाधिकारी अजीत बगडोलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 10 जून 2025 को गश्त के दौरान यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश उर्फ पप्पू (55) को पकड़ा। आरोपी के पास से एक नाली टोपीदार बंदूक बरामद हुई, जो चालू हालत में थी।
पूछताछ में आरोपी बंदूक रखने का कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत प्रकरण संख्या 188/2025 में मामला दर्ज किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। इसके बाद उसे जिला कारागृह बूंदी में भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने सभी थानाधिकारियों को अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई।