धौलपुर। जिले के सरमथुरा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चंद्रावली में एक छप्पर पोश मकान में आग लग गई। मकान सुरेश वाल्मीकि का है। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मकान में रखे कपड़े, अनाज, नकदी और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गए। मकान में रखे गैस सिलेंडर को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। पीड़ित ने बताया कि बीड़ी पीते समय अचानक चिंगारी से उसके छप्पर पोश में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां स्थानीय लोगों की मदद से फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान पुलिस ने छप्पर पोश मकान से सिलेंडर को बाहर निकाल लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी हरिकेश मीणा और उनकी टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग बीड़ी की चिंगारी से लगी थी।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

छप्पर पोश मकान में लगी आग, समय पर गैस सिलेंडर निकालने से बड़ा हादसा टला


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान