अजमेर। जिले के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने स्कूटर सवार रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के टक्कर मार दी। राहगीरों की मदद से घायल को जेएलएन अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर उसकी दूसरी पत्नी अस्पताल पहुंची। उसने मृतक की पहली पत्नी और बच्चों को इत्तला दी। जब पहली पत्नी व उसके बच्चे आए तो उन्होंने मृतक की दूसरी पत्नी के साथ मारपीट कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचीं और बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। इधर, क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस एक्सीडेंट की पड़ताल में जुटी है। वहीं, मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस के अनुसार वैशाली नगर जनता कॉलोनी निवासी ईश्वरदास चेलानी एक्सीडेंट का शिकार हो गए। अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर गणेश गुवाड़ी निवासी महिला पहुंची थी। जिसने मृतक की पहली पत्नी और उसके बच्चों को सूचना दी। सूचना पर मृतक की पहली पत्नी बच्चों के साथ जेएलएन अस्पताल पहुंची। इमरजेंसी के बाहर दूसरी पत्नी के साथ पहली पत्नी और उसके बच्चों और पुत्रवधू ने मारपीट करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। दूसरी पत्नी का दावा था कि 22 साल पहले ईश्वर दास ने उसके साथ शादी की थी। जिसे गणेश गुवाड़ी में रखा था। दोनों पक्ष के हंगामा करने के बाद पुलिस ने बीच बचाव किया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
एक्सीडेंट में रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की मौत, हॉस्पिटल में दूसरी पत्नी के साथ पहली पत्नी और बच्चों ने की मारपीट
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

