झालावाड़। राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर ने झालावाड़ जिले के 16 थानों को नई बोलेरो गाड़ियां उपलब्ध करवाई हैं। एसपी ऋचा तोमर ने गुरुवार को पुलिस लाइन में हरी झंडी दिखाकर इन गाड़ियों को थानों के लिए रवाना किया। नई गाड़ियां झालरापाटन, बकानी, रटलाई, खानपुर, पनवाड़, सारोला, मण्डावर, असनावर, घांटोली, मनोहरथाना, मिश्रौली, पगारिया, डग, गंगाधर, सुनेल और जावर थानों को आवंटित की गई हैं। इन गाड़ियों से थाना क्षेत्र में होने वाली घटनाओं पर पुलिस की पहुंच आसान होगी। पीड़ितों को समय पर मदद मिल सकेगी। पहले कई थानों की पुरानी गाड़ियों के कारण रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता था। एसपी ने सभी ड्राइवरों को गाड़ियों के सुरक्षित संचालन और रखरखाव के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

झालावाड़ पुलिस को मिले 16 नए वाहन, पीड़ितों को समय पर मिलेगी मदद
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

