भीलवाड़ा। सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियां के खिलाफ भीलवाड़ा नगर निगम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर एक ट्रांसपोर्ट के गोदाम से बड़ी मात्रा में सिंगल पॉलिथीन जप्त की है।नगर निगम ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। नगर निगम के आयुक्त हेमाराम ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट मार्केट स्थित रामदूत कार्गो पर सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियों बड़ी खेप पहुंची है, इस पर नगर निगम की टीम को मौके पर भेजा गया तो यहां बड़ी मात्रा में सफेद प्लास्टिक के कट्टों में सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियां पाई गई। इनका वजन करवाने पर यह करीब 1000 किलो निकली है।जिन्हें जप्त किया गया, इनमें 36 प्लास्टिक के कट्टों में सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियां भरी थी। आयुक्त ने बताया की इस फर्म पर पहले भी सिंगल यूज प्लास्टिक थैलियां पकड़ी थी।उस समय इनका 50 हजार का चालान काटा जा चुका है लेकिन फिर भी इन्होंने इसका ध्यान नहीं रखा और आज हमने एक लाख की रसीद काटी है। निगम द्वारा लगातार सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

1000 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियां पकड़ी; मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
