जैसलमेर। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक चोर लालाराम को बाड़मेर से गिरफ्तार किया। लालाराम के पास से चुराई हुई 5 बाइक भी बरामद की। शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने बताया- लालाराम (23) निवासी, झणकली, पुलिस थाना गिराब, बाड़मेर के कब्जे से जोधपुर व जैसलमेर से चुराई हुई 5 बाइक भी बरामद की। चोर लालाराम अपने ऐश मौज के लिए बाइक चुराकर बेचता था। कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही है। SHO प्रेमदान ने बताया- ऑपरेशन खुलासा के तहत मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा कर करीब 7 चोरी के मामलों का खुलासा कर 5 बाइक को भी बरामद किया। दरअसल, 19 मई को शिवकरण विश्नोई ग्राम विकास अधिकारी दामोदरा ने कोतवाली थाना में अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में सुने बताया कि 18 मई मेरी मोटरसाइकिल शिव रोड जैसलमेर पर खड़ी थी। कुछ देर बाद मौके से बाइक गायब मिली। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
शहर में मोटरसाईकल चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, SHO प्रेमदान के नेतृत्व में एक पुलिस की टीम बनाई गई। पुलिस ने कई CCTV फुटेज आदि की मदद से चोर की पड़ताल शुरू की। आखिरकार चोर की पहचान लालाराम के रूप में हुई। पुलिस ने टीम बनाकर लालाराम को बाड़मेर से गिरफ्तार किया। लालाराम के कब्जे से जैसलमेर से चोरी हुई बाइक के साथ अन्य बाइक भी बरामद हुई जो उसने अलग अलग जगहों से चुराई थी। शहर कोतवाल प्रेम दान ने बताया कि लालाराम से पूछताछ में उसने 7 अन्य जगह भी बाइक चुराना स्वीकार किया। लालाराम ने बताया कि उसने करीब 4 महीने पहले भगत की कोठी व मेडिकल चौराहा के बीच जोधपुर से रात्रि में मोटरसाइकिल हीरो हौंडा स्पलेंडर प्लस, करीब 3 महीने पहले भगत की कोठी व मेडिकल चौराहा के बीच जोधपुर से रात्रि में मोटरसाईकल हीरो बाइक चुराई।
उसने बताया करीब 2 महीने पहले शहर जोधपुर में मिल्कमैन कॉलोनी खेमे का कुआ से रात्रि में मोटरसाईकल होण्डा लिवो, 2 महीने पहले शहर जोधपुर में मिल्कमैन कॉलोनी, खेमे का कुआ में रात्रि में मोटरसाइकिल पैशन प्रो चुराई। करीबन 1 महीने के अंतराल में जोधपुर में भगत की कोठी से रात्रि में मोटरसाईकल व 18 मई को रात्रि में जैसलमेर शहर से मोटरसाईकल चुराई थी। वहीं 4 जून की रात्रि में जैसलमेर शहर में मीरा महल होटल के सामने कलाकार कॉलोनी से मोटरसाईकल अपाची कम्पनी की चुराई थी। पुलिस ने करीब 5 बाइक बरामद कर लालाराम को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। और अन्य बाइक की तलाश जारी है। शातिर बाइक चोर को पकड़ने में शहर कोतवाल प्रेमदान, हेड कॉन्स्टेबल दिनेश चारण, शिव प्रताप, जस भारती, दीपेंद्रसिंह, कालूराम, विरमसिह, कॉन्स्टेबल हिंगलाजदान, मामराज (विशेष भूमिका), धारासिंह (विशेष भूमिका), जय प्रकाश, महेंद्रसिंह, प्रेमसिंह, जुगताराम, धर्मेंद्र प्रसाद, हजारसिंह डीसीआरबी एवं अभय कमांड की टीम शामिल रही।
 
															 
								 
								 
								

 
															 
															 
				

