अलवर। जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुशालगढ़ गांव में 25 वर्षीय युवक दीपू गुर्जर की सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दीपू गुर्जर पुत्र हीरालाल गुर्जर सोमवार सुबह अपनी दुकान पर टूथपेस्ट कर रहा था, तभी बारिश के कारण दुकान में घुसे एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। सांप के काटते ही युवक बेहोश हो गया। परिजन और ग्रामीण उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की बजाय पहले गांव के मंदिर में झाड़-फूंक कराने ले गए। करीब तीन घंटे बाद उसे सामान्य चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि अगर समय रहते युवक को अस्पताल पहुंचाया जाता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। डॉ. इशांत ने स्पष्ट रूप से कहा कि अंधविश्वास के कारण अस्पताल लाने में हुई देरी से युवक की जान चली गई। मृतक अविवाहित था।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
सांप काटने से 25 साल के युवक की मौत, परिजन पहले झाड़ फूंक कराते रहे
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

