चूरू। जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव गाजसर में मंगलवार दोपहर खेत में काम करते समय किसान को सांप ने डस लिया। किसान ने डंडे से सांप को मार दिया। धर्मेश (40) ने बताया कि वह खेत में काम कर रहा था। अचानक उसके पैर में तेज दर्द महसूस हुआ। नीचे देखा तो एक सांप पैर के पास से निकल रहा था। तुरंत उसने डंडा उठाया और सांप को मार दिया। सांप के काटने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद धर्मेश ने हिम्मत नहीं हारी। वह खुद गाड़ी चलाकर परिवार के साथ डीबी अस्पताल पहुंचा। खेत से अस्पताल तक का सफर उसने मात्र 20 मिनट में पूरा किया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया। वर्तमान में धर्मेश की हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे सीधे अस्पताल आए थे।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

खेत में काम करते समय किसान को सांप ने डसा, खुद गाड़ी चलाकर 20 मिनट में अस्पताल पहुंचा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान