बारां। जिले की छबड़ा नगर पालिका में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सफाई निरीक्षक युसुफ खान को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पानी के कैंपरों के बिल पास करवाने और धरोहर राशि लौटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। परिवादी ने 7 मई 2025 को शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोपी युसुफ खान 9400 रुपए की रिश्वत मांग रहा था। जांच में पता चला कि आरोपी 3000 रुपए पहले ही ले चुका था। शेष 6400 रुपए के लिए 12 मई को ट्रैप लगाया गया। आरोपी ने फोन पे से पैसे मंगवाने की बात कही।
17 जून 2025 को दोबारा ट्रैप लगाया गया। इस बार आरोपी ने परिवादी को अपने बेटे के फोन पे खाते में रिश्वत राशि भेजने को कहा। एसीबी की निगरानी में परिवादी ने 6400 रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद एसीबी ने युसुफ खान को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसीबी कोटा रेंज के उपमहानिरीक्षक शिवराज मीणा की देखरेख में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा और टीएलओ उप अधीक्षक प्रेमचंद ने टीम का नेतृत्व किया। एसीबी आरोपी के आवास की तलाशी ले रही है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।