Explore

Search

August 29, 2025 11:23 am


सीवरेज और पाइप लाइन की धीमी रफ्तार, खुदाई के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

डूंगरपुर। जिले के सागवाड़ा नगर में आरयूआईडीपी की ओर से करवाए जा रहे सीवरेज व पेयजल पाइप लाइन के कार्य में आरयूआईडीपी व ठेकेदार की लापरवाही जनता पर भारी पड़ती जा रही है। मानसून पूर्व हुई हल्की बारिश ने ही शहर की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। कई स्थानों पर जलभराव और कीचड़ जैसी स्थिति बन गई। जिससे लोगों का आवाजाही में परेशानी हो रही है। स्थिति यह है कि ज़िम्मेदार अधिकारी अब भी लापरवाह बने हुए हैं। आरयूआईडीपी की ओर से सागवाड़ा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले दो साल से सीवरेज व पेयजल पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा है, लेकिन कार्य की धीमी गति लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

सागवाड़ा नगर के कलालवाड़ी, बोहरावाड़ी, पुजारवाड़ा, जुमातखाना, परमार वाडा, सलाटवाड़ा आदि मोहल्लों में रहने वाले लोगों ने बताया कि इन सभी मोहल्लों में सकडी गलियां है। मोहल्लों में पिछले डेढ़ साल से सीवरेज व पेयजल की पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जहां लाइन डालने के बाद खड्डों को मिट्टी से भर दिया। इसके बाद सड़कों की मरम्मत नहीं की गई। जिसके चलते आवाजाही में परेशानी आ रही है। खराब रास्ते के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। इतना ही नहीं प्री मानसून की बारिश के चलते इन गड्ढों में पानी भर गया है। जिसके चलते हादसों की आशंका बनी हुई है। सागवाड़ा नगर में सीवरेज और पेयजल लाइन के कार्य की धीमी गति व बारिश में लोगों को हो रही परेशानी पर पालिका अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में आरयूआईडीपी के अधिकारी व ठेकेदार के साथ बैठक करके उन्हें काम में तेजी लाने के लिए पाबंद किया गया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर