Explore

Search

January 22, 2026 12:21 am


28 बकरियां चुराने वाला आरोपी कोटा जेल से गिरफ्तार; पिकअप जब्त, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल से पकड़ा गया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बूंदी। पुलिस ने बकरी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। रायथल थाना क्षेत्र के गांव रजवास में 4 जून 2025 की रात को हुई चोरी में 28 बकरियां चोरी हुई थीं। पीड़ित लेखराज कोली ने बताया कि रात 2 बजे तक बकरियां बाड़े में सुरक्षित थीं। सुबह जब देखा तो सिर्फ एक बकरी बची थी। उनका पालतू कुत्ता भी गायब था, जो अगले दिन लौट आया। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी की पहचान हुई। झालावाड़ निवासी 20 वर्षीय राजकुमार भील को कोटा ग्रामीण जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। चोरी में इस्तेमाल की गई पिकअप RJ20 GA 8527 को जब्त कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब बाकी बकरियों की बरामदगी और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। रायथल थाना टीम के राजाराम जाट, अम्पुलाल, रणजीत, गिरधारी, अजीत और धनराज ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्रवाई क्षेत्र में पशुधन चोरी रोकने की दिशा में की गई है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर