Explore

Search

August 2, 2025 5:34 am


प्रेमिका की हत्या कर घर के पास दफना दिया शव, घरवाले ढूंढने आए तो मिट्टी में दबा नजर आया हाथ

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

प्रतापगढ़। जिले में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और शव को घर के पास जमीन में दफना दिया। 5 दिन से लापता प्रेमिका का शव प्रेमी के घर से कुछ ही दूरी पर जमीन में गड़ा मिला। वारदात के बाद से प्रेमी और उसका पूरा परिवार फरार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रेमिका अपने प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था। उसने प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए दुपट्टे से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और शव को जमीन में दफन कर दिया। एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया- पारसोला थाना क्षेत्र के आड़ गांव की रहने वाली भूला मीना (19) पुत्री खानिया मीणा 12 जून को अपनी बहन के घर भरकुंडी आई थी। उसने अपनी बहन के साथ गांव में एक व्यक्ति के खेत में मूंग की कटाई करने गई थी। रात को वह बहन के घर से लापता हो गई थी।

13 जून की सुबह भूला के जीजा ने इस बात की जानकारी अपने ससुर को दी। परिजनों ने भूला की तलाश शुरू की तो सामने आया कि उसका लखमा उर्फ कन्हैया मीणा निवासी पाटला बावड़ी के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बदनामी के डर से भूला के पिता खानिया ने पुलिस को सूचना नहीं दी और अपने ही स्तर पर तलाश करते रहे। 2 दिन पहले परिजनों को पता चला कि भूला पाटला बावड़ी गांव में कन्हैया मीणा के साथ देखी गई थी। इस पर परिवार के लोग मंगलवार शाम को पाटला बावड़ी गांव पहुंचे।

एसपी ने बताया- परिवार के लोग कन्हैया के घर की तरफ जाने लगे तो कुछ दूर पहले एक जगह पर तेज बदबू आने लगी। जहां से बदबू आ रही थी, वहां आसपास जानवर और कौए भी मंडरा रहे थे। मिट्टी में दबा एक हाथ भी बाहर नजर आ रहा था। इस पर भूला के पिता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस बीच परिवार के कुछ लोग जब कन्हैया के घर पर पहुंचे तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सीज कर दिया। रात होने के कारण खुदाई नहीं की गई। घटनास्थल पर पुलिस की एक टीम तैनात की गई। बुधवार सुबह मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए।

एसपी ने बताया- जिस जगह से बदबू आ रही थी, वहां खुदाई शुरू की तो एक प्लास्टिक के कट्टे में भरा शव नजर आया, जो पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका था। शव की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान की। मामले की जांच धरियावद थाना अधिकारी कमलचंद मीणा कर रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया- भूला अपने प्रेमी कन्हैया पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन कन्हैया इसके लिए तैयार नहीं था। उसने भूला को रास्ते से हटाने के लिए दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को जमीन में दफना दिया। संभावना यह भी जताई जा रही है कि कत्ल की वारदात में कन्हैया के साथ और भी व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर