Explore

Search

July 5, 2025 9:48 pm


नाबालिग ने जीजा के साथ मिलकर बहन का गला काटा, भांजे को रेलवे ट्रैक पर छोड़ा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

धौलपुर। जिले में नाबालिग भाई ने अपने जीजा के साथ मिलकर अपनी बहन और भांजे की हत्या कर दी। महिला ने घर वालों के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। जिससे आहत होकर उसकी मां की मौत हो गई। मां की मौत का बदला लेने के लिए भाई ने पहले बहन की ब्लेड से काटकर हत्या की, उसके बाद भांजे को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। ट्रेन से कटकर मासूम के 2 टुकड़े हो गए। कोतवाली थानाधिकारी हरि नारायण मीणा ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे धौलपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर 11 महीने के मासूम का शव दो टुकड़ों में मिला था। जिसके 8 घंटे बाद शाम करीब 7 बजे महिला का शव एफसीआई गोदाम के पीछे मिला। महिला के गले पर ब्लेड से काटने के निशान मिले। जिसके बाद एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। सघन तलाशी के बाद पुलिस को मौके पर दो बैग भी मिले। जिनमें महिला के साथ एक बच्चे के भी कपड़े मौजूद थे। बैग में पुलिस को कुछ मोबाइल नंबर लिखी एक पर्ची भी मिली। जिन नंबरों पर पुलिस ने बात की तो महिला की पहचान यूपी के आगरा के तेरहा गांव निवासी ट्विंकल (22) पुत्री श्रीकुमार के रूप में हुई। पर्ची में मिले मोबाइल नंबर से महिला के पति दीपक उर्फ विपिन यादव को फोन किया। जिससे दोनों की पहचान हुई।

युवती के पति ने पुलिस को बताया कि ट्विंकल ने घर वालों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद ट्विंकल अक्टूबर 2023 से अपने पति के साथ होशंगाबाद (एमपी) में रह रही थी। जिसे सोमवार को उसका नाबालिग भाई घर ले जाने की बात कहकर उसकी बेटे और पत्नी को साथ ले गया। धौलपुर में दो अलग-अलग जगह दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। रीडर लोकेश कुमार ने बताया कि आरोपी नाबालिग भाई ने अपने जीजा मिथुन पुत्र राम लक्ष्मण निवासी सुंदरपुरम थाना सदर के साथ मिलकर हत्या की थी। आरोपियों ने पहले गला घोटा। उसके बाद ट्विंकल का एक ब्लेड से गला रेत दिया। सीओ सिटी मुनेश मीणा ने बताया कि बहन की हत्या करने के बाद उसके नाबालिग भाई और जीजा ने 11 माह के मासूम को रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई। ट्रेन से टकराकर मासूम के दो टुकड़े हो गए।

थानाधिकारी हरि नारायण मीणा ने बताया कि ट्विंकल ने प्रेम विवाह किया था। जिसके गम में ट्विंकल की मां की मौत हो गई। नाबालिग अपनी मां की मौत का कारण अपनी बहन को मानता था। मां की मौत के बाद से ही नाबालिग बदला लेने की फिराक में था। मौका मिलते ही उसने अपने जीजा के साथ मिलकर बहन और उसकी बेटे की हत्या कर दी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती ट्विंकल के घर के सामने विपिन यादव अपने मामा के साथ रहता था। जो ट्रक ड्राइवर का काम करता है। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम परवान पर चढ़ गया और दोनों ने भाग कर प्रेम विवाह कर लिया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर