जैसलमेर। जिले की पुलिस थाना सांगड़ द्वारा ऑपरेशन खुलासा के तहत विंड मिल से केबल चुराने वाले पांच चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों द्वारा चुराई गई केबल को भी पुलिस ने बरामद किया। सांगड़ थाना प्रभारी बाबूराम ने बताया- चोर जैसलमेर जिले के ही निवासी है। सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। चोरी के मामले को लेकर सांगड़ थाना पुलिस जांच कर रही है। सांगड़ थाना SHO बाबूराम ने बताया- 8 मई को नेपाल सिंह नामक विंड मिल कम्पनी सुजलोन के सुपरवाइजर ने सांगड़ थाना में चोरी की शिकायत दी। शिकायत में उसने बताया कि 28 अप्रैल की रात्री में चोरों द्वारा सरहद मोढा गणेशपुरा के पास सुजलोन कम्पनी के विंड मिल से तांबे की केबल काट कर चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू की।
पवन उर्जा संयंत्रों से चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, सांगड़ थाना प्रभारी बाबूराम के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने मुखबिरों व तकनीकी मदद से चोरों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने चोरों की पहचान कर लाल सिंह पुत्र अर्जुनसिंह (22), निवासी जानरा, द्वारकाराम पुत्र अर्जुनराम भील (26), निवासी मंगलियावास, गणपतसिंह पुत्र रणछोड सिंह (26), निवासी खारिया, जसुराम उर्फ जसिया पुत्र रणजीताराम भील (22) निवासी छोड़ व सवाईसिंह पुत्र किरत सिंह (23), निवासी जानरा को गिरफ्तार किया। सभी बदमाश जैसलमेर जिले के निवासी है। सांगड़ थाना पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया। बदमाशों को पकड़ने में सांगड़ थाना प्रभारी बाबूराम समेत ASI आसू राम, कॉन्स्टेबल जोगाराम, मूलदान, जालम सिंह, सुरेश चन्द्र, भूर सिंह, कानसिंह, प्रेमसिंह, पारस सिंह, राणाराम व जगदीश शामिल रहे।