धौलपुर। पुलिस ने ऑपरेशन खुशी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो माह से लापता एक नाबालिग लड़की को अहमदाबाद से बरामद किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। घटना 9 मई 2025 की है। धौलपुर की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि दोपहर करीब 2:30 बजे आरोपी युवक उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा नंबर 127/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा और वृत्ताधिकारी मुनेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। महिला थाना की थानाधिकारी छवि फौजदार ने अपनी टीम के साथ अहमदाबाद में छापेमारी की। 21 जून 2025 को पुलिस टीम ने अहमदाबाद के मारिया पार्क से लड़की को बरामद कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय के ऑपरेशन खुशी अभियान के तहत की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गुमशुदा बच्चों की बरामदगी है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

अपहृत नाबालिग गुजरात से बरामद, अहमदाबाद के मारिया पार्क में मिली
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
