अजमेर। जिले के रहने वाले यूट्यूबर मिस्टर इंडियन हैकर को लॉरेंस के नाम की धमकी मिली है। ई-मेल में में गैंगस्टर लॉरेंस के नाम 80 लाख बिटकॉइन की डिमांड की है। मामला शहर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र का है। यूट्यूबर को 23 जून को धमकी भरा ई-मेल आया था। इसके बाद बड़लिया निवासी यूट्यूबर दिलराज सिंह ने बुधवार रात मामल दर्ज करवाया है। सिटी एएसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि दिलराज का यूट्यूब पर मिस्ट इंडियन हैकर के नाम से अकाउंट है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि 23 जून को उसे लॉरेंस का नाम का एक धमकी भरा ई-मेल आया है।
इसमें 80 लाख बिटकॉइन की डिमांड की है। साथ ही मेल में लिखा कि वह उसकी एक महीने से रैकी कर रहे है। साथ ही धमकाया कि यदि पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। पीड़ित ने बताया कि इस ई-मेल में उसके परिवार और टीम के सदस्यों को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है। सिटी एएसपी जांगिड़ ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मिस्टर इंडियन हैकर के नाम से मशहूर फेमस यूट्यूबर दिलराज सोशल मीडिया पर लग्जरी गाड़ियों को मोडिफाइड कर वीडियो बनाता है। इसके साथ ही अलग-अलग आइडिया के साथ भी वीडियो पोस्ट आईडी पर किए जाते हैं। यूट्यूब पर उसके 4.58 करोड़ सब्सक्राइबर है। इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर 5.1 मिलियन फॉलोअर्स है।