Explore

Search

July 7, 2025 5:06 am


युवक का सिर फोड़ा; बोला- बाइक पर बिठाकर ले गए फिर की मारपीट, भागकर बचाई जान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली। जिले में एक 22 साल के युवक को 3 युवक अपने साथ ले गए, फिर मारपीट कर सिर फोड़ दिया। भागकर युवक ने अपनी जान बचाई और परिजनों को कॉल किया। इस पर वे उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार किया गया। पाली शहर के सुभाष नगर निवासी घायल अश्विनी शर्मा पुत्र प्रकाशचंद शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम को वह कार शोरूम से जा रहा था। इस दौरान उसके परिचित का कॉल आया और उसकी लोकेशन पूछी। दो बाइक पर 3 लोग आए और किसी काम का कहकर उसे खारड़ा गांव ले गए। जहां उसके मारपीट की। जहां सिर में लोहे का क्लिप लगने से उसका सिर फट गया। भागकर युवक ने अपनी जान बचाई और परिजनों को कॉल किया। इस पर वे मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए बुधवार रात को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए। जहां उसका उपचार शुरू किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर औद्योगिक थाने से एएसआई ओमप्रकाश परिहार हॉस्पिटल पहुंचे और घायल से पूरे मामले की जानकारी ली। युवक ने बताया कि उन 3 युवकों ने एक युवक उसके साथ पहले काम करता था। जिससे पहले उसकी कहासुनी हो रखी थी। संभवत रंजिश के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उससे मारपीट की।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर