जालोर। बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के मांडवला गांव में अपनी दूकान के आगे बाइक पर खड़े दो अधेड़ को तेजगति से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बाईक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। जिनको निजी वाहन की सहायता से जालोर के सामान्य चिकित्सालय लाया गया। जहां वजाराम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
अस्पताल चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मांडवला के जहाज मंदिर बस स्टेण्ड के पास बुधवार की शाम करीब 5.30 बजे के आसपास बिशनगढ थाना क्षेत्र के मांडवला गांव निवासी वजाराम(60)पुत्र तगाराम लोहार व उसका चर्चरा भाई मागीलाल (48)पुत्र वजाराम बिशनगढ़ की और से बाइक लेकर आए और अपने बेटे देवाराम की दूकान पर जाने के लिए दूकान के आगे बाईक को रोकी इसी दौरान मांडवला से बिशनगढ़ की ओर बाईक पर सवार होकर जा रहा तिखी गांव निवासी अनिल(20)पुत्र लालाराम मेघवाल ने तेज गति से मृर्तक वजाराम की बाईक को टक्कर मार दी। घटना में तीनों ही गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
दुकान में मौजूद वजाराम का बेटा देवाराम ने अपनी कार में तीनों घायलों को जालोर के सामान्य चिकित्सालय लेकर आया। जहां डॉक्टर ने वजाराम को मृर्त घोषित कर दिया। और घायल मांगीलाल का ईलाज चल रहा हैं। टक्कर मारने वाले युवक अनिल को नोर्मल चोट आने से ईलाज के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही।