झुंझुनूं। जिले में गुरुवार सुबह रेलवे अंडरपास के पास दो युवकों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला शहर के पूरा की ढाणी का है। थाना अधिकारी मांगीलाल ने बताया कि सुबह करीब 7:15 सूचना मिली थी। इसके बाद झुंझुनूं सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा के साथ एफएसएल और एमओवी टीम भी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों की पहचान गुढ़ा मोड़ निवासी इलियास पुत्र शौकत उम्र 28 वर्ष और बाकरा रोड निवासी सदाम पुत्र निसार उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों आपस में दोस्त बताए जा रहे है।पुलिस को अंदेशा है कि दोनों की ट्रेन से गिरने से मौत हुई होगी लेकिन अभी स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। टीम ने मृतकों के मोबाइल, कपड़ों और शवों को भी देखा। अब तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों युवक किस ट्रेन में थे और कहां जा रहे थे या लौट रहे थे। न तो रेलवे से कोई स्पष्ट जानकारी मिल पाई है और न ही मृतकों के पास से ऐसा कोई टिकट या दस्तावेज मिला है, जिससे यह साफ हो सके कि वे किस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद उनकी ओर से कुछ और तथ्य सामने आने की उम्मीद है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवक कब और कहां से निकले थे, उनके साथ कोई और था या नहीं। साथ ही, कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की जांच भी की जा रही है ताकि घटना से पहले की गतिविधियों का पता लगाया जा सके। हालांकि प्रारंभिक तौर पर यह मामला ट्रेन से गिरने का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं को भी नजरअंदाज नहीं कर रही है। इलाके में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और रेलवे से ट्रेन मूवमेंट की जानकारी भी जुटाई जा रही है। दोनों शवों को बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है और पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगा।