अजमेर। जिले की रामगंज थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 58 पर लावारिस खड़े ट्रक से 5500.140 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पकड़ा है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 3:30 करोड़ रुपए है। पुलिस ने 260 कट्टो को जब्त कर अज्ञात तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच अलवर गेट थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ की ओर से की जा रही है। रामगंज थाने के सब इंस्पेक्टर अनिल गुजराल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से अवैध मादक पदार्थ को लेकर अभियान चलाया गया है। इसी अभियान के तहत अजमेर एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर थाने पर एक टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी बीच नेशनल हाईवे 58 गुजरने वाले वाहनों की निगरानी की जा रहे थे। तभी ग्राम दौराई के पास एक ट्रक लावारिस अवस्था में खड़ा हुआ था।
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि टीम की ओर से पास जाकर चेक किया गया तो ट्रक को काले रंग के तिरपाल से मजबूती से ढका हुआ था और ट्रक में कोई चालक मौजूद नहीं था। टीम की ओर से संदिग्ध अवस्था में खड़े ट्रक के संबंध में आसपास पूछताछ की गई तो किसी को उसकी जानकारी नहीं थी। ट्रक पर लेकर नंबर की जांच की गई तो ट्रक झारखंड का बताया गया है। चेक करने पर ट्रक के अंदर से करीब 260 कट्टे बरामद हुए। जिनके अंदर 5500.140 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत साढे तीन करोड़ रुपए है। मामले में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।