हनुमानगढ़। जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीमों ने तीन दिन के दौरान चार क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान कुल सात मामले दर्ज किए गए। टीम ने कार्रवाई में पांच बोतल हरियाणा निर्मित देसी शराब, 57 पव्वे राजस्थान निर्मित देसी शराब, 9 लीटर हथकढ़ शराब और 20 लीटर वॉश जब्त की। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी ने बताया कि हनुमानगढ़ क्षेत्र में एक, संगरिया में तीन, नोहर में एक और भादरा में दो मामले दर्ज किए गए। इस कार्रवाई में भादरा के आबकारी निरीक्षक मांगीलाल बिश्नोई, नोहर के आशीष स्वामी, संगरिया के पवन कुमार रेगर और हनुमानगढ़ के प्रिंसदीप शामिल थे। साथ ही आबकारी निरोधक दल से नोहर के प्रहराधिकारी कमल सिंह, संगरिया के विनोद कुमार, हनुमानगढ़ के अमर सिंह और जमादार हुसैन खान की टीम ने भी सहयोग किया।

लेटेस्ट न्यूज़
दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर कचरा फैलाने पर न्यूनतम ₹500 जुर्माना, दुकान की जाएगी सीज
October 17, 2025
5:40 pm
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm

तीन दिन में 91 लीटर शराब जब्त, मौके से एक आरोपी गिरफ्तार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान