बिजौलिया, बलवंत जैन। श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का नला का माताजी में वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित हुआ। इस अवसर युवा सदस्यों द्वारा अनेक समाज हित के सुझावों पर प्रस्ताव दिया गया। जिन पर चिंतन किया गया। बैठक के प्रारंभ में वैभव ठग द्वारा मंगलाचरण किया गया। कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी द्वारा आय व्यय का लेखाजोखा प्रस्तुत किया। पंकज हरसौरा, राहुल सेठिया, नरेश ठग, मनीष ठग, आशीष पटवारी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक का संचालन नीरज धनोप्या ने किया। अंत में अध्यक्ष पवन धनोप्या द्वारा आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पर्यूषण पर्व के बाद बिजौलियां पार्श्वनाथ से चवलेश्वर पार्श्वनाथ तक धार्मिक पैदल यात्रा निकालने पर भी चर्चा हुई। इसी संदर्भ में आगामी 24 अगस्त को युवा परिषद मेवाड़ प्रांत की नवकार्यकारणी के लिए होने वाले चुनावों पर चर्चा की गई। विभिन्न प्रकार की योजनाओं का समाज के सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही आगामी महीनों में कई जनउपयोगी कार्य करने का फैसला किया गया। इस दौरान विवेक हरसौरा, विनीत पटवारी, पारस ठग, विकास धनोप्या, मनीष धनोप्या, अंकित ठोला, अभिषेक धनोप्या सहित सभी सदस्य उपस्थित थे ।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan