बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया में बुधवार रात को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर मेनाल के निकट भीलवाड़ा से दुपहिया वाहन पर बिजौलिया आ रहे केरखेड़ा निवासी एक युवक को अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मारने से सड़क हादसे में युवक मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि केरखेड़ा निवासी मृतक युवक शक्ति सिंह पंवार उम्र 33 पुत्र पप्पू सिंह पंवार भीलवाड़ा जिले में एक कार कंपनी में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत था। गत रात्रि मृतक युवक भीलवाड़ा से बिजौलिया की ओर अपने दुपहिया वाहन से लौट रहा था। रात्रि करीब 10:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर मेनाल के निकट तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने युवक के वाहन को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग दस्ता मौके पर पहुंचा। जहां युवक को तुरंत मांडलगढ़ स्थित उप जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर के द्वारा युवक को मृत घोषित किया गया। हादसे की घटना के बाद युवक के परिजनों को सूचित किया गया जहां मौके पर परिजन चिकित्सालय पहुंचे। थाना पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर शव परीजनों के सुपुर्द किया गया। मृतक युवक के घर में बुजुर्ग माता-पिता पत्नी सहित दो बच्चे हैं। सड़क हादसे में युवक की हुई मौत से आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan