Explore

Search

November 13, 2025 2:36 pm


लेटेस्ट न्यूज़

छत्तीसगढ़ के नेता अमित बघेल के खिलाफ सिंधी समाज ने जताई नाराजगी, प्रेस वार्ता के दौरान भगवान झूलेलाल के लिए अपमानजनक शब्दों का नेता ने किया था प्रयोग, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन। छत्तीसगढ़ के नेता अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के आराध्य इष्ट देव झूलेलाल भगवान के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बिजोलिया सिंधी समाज के लोगों ने इकट्ठे होकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। सिंधी समाज के प्रति मंडल ने उपखंड अधिकारी बिजौलिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आरोपी नेता पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में सिंधी समाज के लोगों ने बताया कि अमित बघेल द्वारा सार्वजनिक मंच पर झूलेलाल भगवान के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से पूरे सिंधी समाज की भावनाएं गहराई से आहत हुई है। इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी से समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया है। सिंधी समाज के पदाधिकारीयों ने कहा कि झूलेलाल भगवान सिंधी समाज के आराध्य हैं। उनके प्रति इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी किसी भी रूप में सहन करने योग्य नहीं है। सिंधी समाज के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि आरोपी नेता के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही कर भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जाए। विदित रहे कि छत्तीसगढ़ नेता अमित बघेल ने 26 अक्टूबर को प्रेस वार्ता के दौरान सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल के बारे में अपमानजनक व आपत्तिजनक टिप्पणीया की थी। अमित बघेल के खिलाफ पूरे देश में सिंधी समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। ज्ञापन देते समय बिजौलिया सर्व सिंधी समाज के लोगों उपस्थित थे।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर