बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया में शिक्षा विभाग से बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग की एक महिला कर्मचारी ने बिजौलिया ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कन्हैया लाल शर्मा पर छेड़खानी, अभद्र व्यवहार और धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस थाना बिजौलिया में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अधिकारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में महिला कर्मी का आरोप है कि करवा चौथ के दिन अधिकारी ने उसे गलत इरादे से बुलाकर कहा कि आज करवा चौथ है,मैं तुमसे कुछ मांगता हूं,मेरी टेबल के सामने कुर्सी रखकर बैठो। पीड़िता ने यह भी बताया कि एक बार उसके पति के घर पर नहीं होने पर एसीबीईओ ने जबरदस्ती घर में घुसने की कोशिश की। पीड़िता के अनुसार अधिकारी बदतमीजी करते हैं,अपशब्द कहते हैं और शिकायत करने पर धमकी देते हैं। लगातार परेशान होने के कारण उसने पुलिस में रिपोर्ट दी है। विदित रहे कि ऑफिस के अन्य 3 पुरुष कर्मचारियों द्वारा भी एसीबीईओ के खिलाफ अभद्रता करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने की एक लिखित शिकायत दो दिनों पूर्व सीबीईओ बिजौलिया को की गई थी। मामले का लेकर हेडकांस्टेबल विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की ओर से इस तरह की शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं इस विषय में सीबीईओ मालीराम यादव ने बताया कि उन्हें भी महिला कर्मचारी का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है,जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। दिशा निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपों को लेकर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कन्हैया लाल शर्मा का कहना है कि वह पिछले 2-3 दिनों से अवकाश पर हैं,आरोपों को लेकर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मैने कभी किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan


