बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया थाना क्षेत्र की मकरेडी पंचायत के ग्राम भैरूपुरा में छत पर लकड़ियां लेने गए युवक के पैर फिसलने पर दर्दनाक मौत हो गई। हेड कांस्टेबल राम सिंह के अनुसार शंभू लाल बलाई उम्र 35 वर्ष पुत्र पन्नालाल बलाई निवासी शंभूपुरा सुबह 7 बजे घर की छत पर चूल्हा जलाने के लिए लकड़िया इकट्ठी करने गया था। छत पर फिसलन होने के कारण युवक का अचानक संतुलन बिगड़ने से वह फिसल कर दस फीट सीधे नीचे पड़े पत्थरों पर सिर के बल जा गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जमीन पर पत्थर रखे होने से युवक के सिर पर गहरी चोट लगने से वह अचेत हो गया। परिजनों के द्वारा युवक को अचेत अवस्था में कस्बा स्थित चिकित्सालय लाया गया, यहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक खनन क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करता था। युवक के पत्नी दो बेटियां और एक बेटा है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan


